Sunday, July 26, 2009

करगिल से मुम्बई तक

अभी कहीं ये चर्चा चल रही थी कि करगिल युद्व के दस सालों में हमने क्या हासिल किया। बातों का सिलसिला थोड़ा लम्बा चला तो उस वक्त के तमाम दावे याद आ गये जैसे पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से हटा देंगे, आतंकवाद का खात्मा कर देंगे, अब कोई भी ऐसी हिमाकत नहीं कर सकेगा, अब किसी निर्दोष को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी वगैरह वगैरहलेकिन आखिरकार वहां बैठे लगभग सभी लोग इस बात से सहमत थे कि हमने दस सालों में मुम्बई हमला हासिल किया। ये बात सिर्फ एक नुक्कड़ की थी पता नहीं पूरे देश में लोग क्या सोचते हैं।

4 comments:

Udan Tashtari said...

उन अमर शहीदों का बलिदान यूँ जाया न होगा एक घटना से...

Anonymous said...

majaa aa gayaa.

Bhuwanesh Tiwari said...

दस सालों बाद जो हमने हासिल क्या वो देश की जनता सोच भी नहीं सकेगी....
कोश्शि कर रहा हूं थोड़ा बताने की....
बलूचिस्तान औश्र ड्रोन हमलों के रूप में अमेरिकी सैनिकों की भारत के पास तैनाती
चीन के सैनिकों का एलओसी पर जमावड़ा
नेपाल में बढ़ती चीनी सैनिक गतिविधियां
भारत के चारों और पानी है या फिर दुश्मन के सैनिक
मुंबई ब्लास्ट जैसे कई बडे हमले
देश के लिये दम भरने वाले आरएसएस नेताओं का पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकवाधी गतिविधियों में लिप्तता
और क्या चाहिये इस देश की जनता को....इससे ज्यादा नहीं दे सकते भाई

Bhuwanesh Tiwari said...

दस सालों बाद जो हमने हासिल क्या वो देश की जनता सोच भी नहीं सकेगी....
कोश्शि कर रहा हूं थोड़ा बताने की....
बलूचिस्तान औश्र ड्रोन हमलों के रूप में अमेरिकी सैनिकों की भारत के पास तैनाती
चीन के सैनिकों का एलओसी पर जमावड़ा
नेपाल में बढ़ती चीनी सैनिक गतिविधियां
भारत के चारों और पानी है या फिर दुश्मन के सैनिक
मुंबई ब्लास्ट जैसे कई बडे हमले
देश के लिये दम भरने वाले आरएसएस नेताओं का पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकवाधी गतिविधियों में लिप्तता
और क्या चाहिये इस देश की जनता को....इससे ज्यादा नहीं दे सकते भाई