टुडे इज साईं बाबा'ज बर्थडे । इग्नोर मत करना नहीं तो १२ साल तक अनलकी हो जाओगे। ११ लोगों को ये एस.एम्.एस. भेजो। रात तक अच्छी ख़बर आएगी। नोट जोकिंग। ट्राई दिस।
ये मेसेज साल में मेरे पास कम से कम २० बार अत है। और ऐसे ही कई मेसेज कभी किस नाम से कभी किस नाम से आते हैं । कई बार तो ये भी लिखा होता है की ये मेसेज प्रभु के दरबार से सीधा आ रहा है। तो प्रभु की इस कृपा को नमस्कार कर के मैं मेसेज फॉरवर्ड कर देता हूँ। क्या पता कब प्रभु की दया सीधे मुझ पे हो जाए। अभी तक तो हुई नहीं पर कभी न कभी ज़रूर होगी ये ही सोच के फिर से मेसेज फॉरवर्ड कर देता हूँ।
पर कभी कभी सोचता हूँ कि इस सब से किसी को फायदा हो या न हो पर मोबाइल कंपनियों को फायदा ज़रूर होता है। चलिए किसी को तो फायदा होता ही है।
विशेष सूचना :-
फॉरवर्ड दिस ब्लॉग पोस्ट तो ११ पीपुल। इग्नोर मत करना वरना १२ साल के लिए अनलकी हो जाओगे।
इस ब्लॉग पोस्ट पे कमेन्ट करे। इग्नोर मत करना वरना १२ साल के लिए अनलकी हो जाओगे।
इस ब्लॉग के बारे में और लोगों से बात करे। इग्नोर मत करना वरना १२ साल के लिए अनलकी हो जाओगे।
रोजाना इस ब्लॉग की पोस्ट पढ़ा करें। इग्नोर मत करना वरना १२ साल के लिए अनलकी हो जाओगे।
ये मेसेज सीधे 'इंडियन ड्रीम्स' ब्लॉग से आ रहा है।
इग्नोर मत करना।
कुछ साल बाद अच्छी ख़बर आ सकती है।
ट्राई दिस। नोट जोकिंग।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
मै ऐसा sms भेजने वाले को ही २० बार वापस भेज देता हूँ....मत करना भाई वरना यही टिपण्णी २० बार भेज देंगे.....
पढ़े लिखे अन्धविश्वासी ही ऐसे संदेश भेजते हैं. मैं बहुत खफा हूँ अपने देश में दी जाने वाली शिक्षा से :(
अरे मे करता हु इग्नोर, करो मुझे जो करना हे इस साले बाबा की ऎसी तेसी.
तुम सब अब भी ऎसी बकबास पर विश्बास करते हो ???
Post a Comment